500 नए स्कूल दिखाने को लेकर, BJP और AAP प्रवक्ता में लगी शर्त लाइव टीवी डिबेट में दिया चैलेंज

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता गौरव भाटिया और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के बीच लाइव टीवी डिबेट में गहमा गहमी हो गयी आरोप प्रत्यारोप का दौर चल ही रहा था कि तभी दोनों के बीच एक शर्त लग गई। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 'आप' का घोषणापत्र दिखाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 500 नए स्कूल बनाने को कहा था वे बने नहीं हैं, और अगर बने भी हैं तो क्या वे दिखाएंगे की कहाँ बनाए गए हैं, इसी बात पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज को दिए गए इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। टीवी पर ही जगह और समय तय करने के बाद चैलेंज के मुताबिक दोनों आए भी, लेकिन इसके बाद हंगामे के अलावा कुछ नहीं हुआ। चैलेंज में जीता कौन इस बात को लेकर अभी भी असमंजस है.
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया व आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज के बीच तीखी बेहस शिक्षा घोटाले के मुद्दे को लेकर चल रही थी, इसी दौरान गौरव भाटिया ने कहा आम आदमी पार्टी ने 500 स्कूल बनाने का वादा किया था, कल आप जहाँ कहेंगे मैं वहां पहुंच जाऊँगा, हम दोनो स्कूलों का निरिक्षण करेंगे फिर दोबारा से इसी टीवी शो पर आकर रिपोर्ट सौपेंगे।
मिलने पर खूब हुआ हंगामा
खबर है की दोनों जब मिले तब खूब हंगामा हुआ और दोनों के समर्थकों की तरफ से खूब नारे बाज़ी व विरोध में नारे लगे. दोनों ही लोग अलग स्कूलों में गए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा की वे अपना वादा पूरा नहीं कर पाए 500 स्कूलों की लिस्ट नहीं ला पाए, वहीं दूसरी तरफ आप के प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज ने भाजपा प्रवक्ता पर भागने का आरोप लगाया।
कुशाग्र उपाध्याय